मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव धनकोट में अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

09:32 AM Jul 07, 2024 IST

गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम फर्रुखनगर सड़क मार्ग पर गांव धनकोट में ट्रैफिक जाम की समस्या के निवारण के लिए डीसी निशांत कुमार यादव ने पीक आवर्स में स्वयं फील्ड में उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी के दौरे में डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज सहित लोक निमार्ण व सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। डीसी निशांत कुमार ने ग्रामीणों से गुरुग्राम फर्रुखनगर मार्ग पर दोनों दिशाओं के ट्रैफिक दबाव व उसके कारण गांव धनकोट में लगने वाले जाम की जानकारी लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को उक्त मार्ग पर पॉट होल्स को भरने व पीक आवर्स में ट्रैफिक को वन वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीक आवर्स में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए गुरुग्राम से फर्रुखनगर की दिशा में जाने वाले वाहनों को नहर के साथ लगते रास्ते पर डाइवर्ट किया जाए। इसी प्रकार फर्रुखनगर से गुरुग्राम आने वाले ट्रैफिक को गांव धनकोट के बीच पुराने रास्ते पर डाइवर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डाइवर्जन के दौरान आमजन व वाहन चालकों को किसी प्रकार परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। वहीं बरसात के मौसम में सड़क पर यातायात व्यवस्था सुगम व सरल हो। इस संदर्भ में उन्होंने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क की मरम्मत और पैच वर्क का कार्य जल्द किया जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।

Advertisement

Advertisement