दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान ने पहनाया पटका
मंडी अटेली, 25 अगस्त (निस)
जिले अटेली विधानसभा से पिछले 4 साल से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने नयी दिल्ली स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। वह हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी के रूप में 1996 के चुनावों में कम अंतर से पीछे रह गये थे। उसके बाद से अटेली, नारनौल, नांगल चौधरी, बहरोड में काफी सक्रिय रहे है। हविपा की टिकट से हारने के बाद तथा दिवंगत चौ. बंसीलाल के प्रदेश के सीएम बनने पर उस समय के अटेली क्षेत्र की लंबित मांग अटेली व नांगल चौधरी कालेजों का सरकारीकरण किया। राव ओमप्रकाश इंजीनियर ने कहा कि राजनीति के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं को विधायक बनने पर उनका हल करना तथा युवाओं को रोजगार दिलाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारनौल से टिकट देने का भरोसा दिया है। अगर पार्टी टिकट प्रदान करेगी तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़कर क्षेत्र के हितों के लिए कार्य करेंगे। बता दें कि राव ओमप्रकाश ने नारनौल, अटेली व नांगल चौधरी से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है। इस मौके पर चेयरमैन सतीश, बलबीर चेयरमैन, रिटायर्ड डीएसपी अमर सिंह, अतरसिंह अभय सिंह, डाॅ. लक्ष्मीनारायण, रिटायर्ड राजाराम, शिवराज नंबरदार, यादराम अटेली, रोहताश, सत्यदेव कावी मौजूद रहे।