मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा राज में घर बैठे मिल रहा योजनाओं का लाभ : दिनेश कौशिक

11:06 AM Sep 23, 2024 IST
बहादुरगढ़ के एक गांव में कार्यक्रम के दौरान मंचासीन भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक

बहादुरगढ़, 22 सितंबर (निस)
पूर्व विधायक नरेश कौशिक, भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक ने रविवार को चुनाव प्रचार किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, वाईस चेयरमैन पालेराम शर्मा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष व पार्षद राजेश मकड़ोली, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, पार्षद राजेश, पार्षद अशोक शर्मा, पार्षद अश्वनी शर्मा पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंगल, पवन रोहिल्ला जय भगवान पांचाल, हरिमोहन धाकरे, पूर्व पार्षद संदीप समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविवार को 9 गांवों में उन्होंने नुक्कड़ सभा करके मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कौशिक ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलाव का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने अपने छोटे भाई दिनेश कौशिक के समर्थन में आयोजित नुक्कड़ सभा व जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से 5 अक्तूबर को कमल के निशान पर वोट देकर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। कौशिक ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया।

Advertisement

Advertisement