भाजपा राज में जनता पस्त, जनप्रतिनिधि मस्त : अहलावत
पानीपत, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)
भाजपा राज में जनता बुरी तरीके से पस्त है और चुने हुए जनप्रतिनिधि सत्ता में मद में मस्त है। कुशासन, महंगाई और भ्रष्टाचार से दुखी जनता बेहतर विकल्प की तलाश में है। यह बात आज सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में चौथी मासिक पंचायत को बतौर मुख्य वक्ता कही। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है। सरकार की निरकुंशता और मनमर्जी के लिए कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेवार है क्योंकि प्रमुख विपक्षी दल होने के बावजूद कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए असफल रही है। निकाय चुनावों से भागना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। आने वाले चुनाव में सर्वजातीय जन पंचायत एक विकल्प के रूप में उभरेगी।
मासिक पंचायत में सर्वसम्मति से अग्निपथ योजना की पुनर्समीक्षा के लिए प्रस्ताव पास किया गया। कहा गया कि इस योजना को लागू करने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञों और युवाओं से सलाह मशविरा किया जाये। एकता विहार से प्रमुख समाजसेवी दिनेश शर्मा, धर्मवीर सैनी , अशोक कबीरपंथी और 11 वार्ड से पार्षद पद के उम्मीदवार रहे शीशपाल लोढ़ा ने सर्वजातीय जन पंचायत में शामिल होने की घोषणा की, जिनका अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने पटका डालकर स्वागत किया। संयोजक डा. नरेंद्र जसिया ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली से समाज का हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि सर्वजातीय जन पंचायत जिला के हर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत करेगी।
कोर ग्रुप के सदस्य अजय सिंगला ने बताया कि भ्रष्टाचार की गूंज की तो सर्वत्र चर्चा है, सरकार जनता के स्वास्थ्य के साथ में भी खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरटीआई के माध्यम से पता लगाया कि अंधाधुंध पैसे खर्च कर निगम ने शहर में 236 ट्यूबल लगाए जिनमे से 36 बंद हो चुके हैं और पानी की गुणवत्ता जांचने का आज तक नहीं किया गया।