भाजपा राज में अफसर बेलगाम भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा
सफीदों, 18 जून (निस)
इंडियन नेशनल लोकदल के जिला जींद प्रभारी रामफल कुंडू ने बुधवार को कहा कि भाजपा के शासन में हरियाणा में लोग त्रस्त हैं और उन्हें स्वर्गीय ताऊ देवीलाल व चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के शासन को और उनकी सुविधाओं को याद करते हैं। भारतीय जनता पार्टी के शासन में अफसरशाही बेलगाम है और सत्ताधारी दल के नेताओं का हाल यह है कि यह पहले तो भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देते हैं और फिर कोई न कोई लिस्ट बनाकर थोक में कार्रवाई करने का प्रचार करते हैं जो महज सस्ती लोकप्रियता का प्रयास ही सिद्ध होता है। जिला प्रभारी रामफल कुंडू ने कहा कि पिछले 11 साल में सत्ताधारियों के संरक्षण में राजस्व अधिकारियों ने खुली मनमानियां की। लोग शिकायत करते रहे कार्रवाई नहीं और अब किन्ही 100 से अधिक अधिकारियों की लिस्ट तैयार की गई बताते हैं। कुंडू ने कहा कि इस राज की व्यवस्था में भ्रष्ट अधिकारी खुलेआम धंधा करते रहे और एक-एक करके उनकी लिस्ट इतनी लंबी हो गई। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करना भाजपा के बूते की बात नहीं है क्योंकि किसी ना किसी स्तर पर पार्टी के लोग ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। कुंडू ने सफीदों उपमंडल मुख्यालय की तहसील में तहसीलदार का पद लंबे समय से रिक्त होने का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश भर में राजस्व अधिकारियों की पहले ही कमी है जिसे सरकार पूरा नहीं कर पाई है और अब 100 से अधिक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई तो प्रदेश की तहसीलों का क्या हाल होगा।