मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पित्रोदा से सुर मिलाने के प्रयास में अधीर ने खड़ा किया नया विवाद

07:23 AM May 10, 2024 IST

बहरामपुर, 9 मई (एजेंसी)
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सैम पित्रोदा की ‘नस्लीय’ टिप्पणी का बचाव करने के लिए बृहस्पतिवार को नया विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘ भारत में भी काली त्वचा वाले लोग हैं...।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ने पित्रोदा के सुर में सुर मिलाया। पित्रोदा ने दक्षिण और पूर्वोत्तर भारतीय लोगों की तुलना क्रमशः अफ्रीकी और चीनी लोगों से करके विवाद खड़ा कर दिया था।
चौधरी ने यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे देश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार, हमारी क्षेत्रीय विशेषताएं अलग-अलग हैं। हमारे हिंदुस्तान में, हमारे पास प्रोटो-ऑस्ट्रेलियाई वर्ग, ... वर्ग, मंगोलॉयड वर्ग हैं। मुझे व्यक्तिगत राय पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है।’ कांग्रेस नेता ने कहा,‘हमें स्कूलों में यही सिखाया जाता है। हर कोई एक जैसा नहीं दिखता। कुछ काले हैं, अन्य गोरे हैं।’ पित्रोदा को लोकसभा चुनाव के बीच में की गई अपनी टिप्पणी और उस पर उत्पन्न विवाद की वजह से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Advertisement

Advertisement