मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जमीन के विवाद में खरीदार, बिचौलिये को पीटा, केस दर्ज

08:22 AM Jan 05, 2025 IST

रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र)
गांव गढ़ी अलावलपुर में जमीन के विवाद में कुछ लोगों ने बिचौलिये और खरीदार पर हमलाकर उन्हें घायल कर दिया। हमलावरों ने वहां रखे सामान को भी तोड़ दिया। बिचौलिये ने जमीन का सौदा होने और कब्जा होने के बाद अधिक राशि के लालच में उक्त हमले का आरोप लगाया है।
धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव गढ़ी अलावलपुर के राजकपूर ने बताया कि गांव के ही अमित, संजीत, सुनील, भरत व राजेन्द्र अपनी 10 एकड़ जमीन बेचना चाहते थे। जिसे लेकर उसने गुरुग्राम के जयपाल सिंह से मिलवाया था और जमीन का सौदा तय हो गया था। जयपाल ने जमीन के पैसे देकर कब्जा ले लिया था। 10 एकड़ में से 5.5 एकड़ भूमि का बैयनामा पंजीकृत भी हो चुका था। उस समय यह तय हुआ था कि बाकी की कागजी कार्रवाई मार्च में कर ली जाएगी। कब्जा लेने के बाद जयपाल ने उस जमीन में सुधार करना शुरू कर दिया था। लेकिन बाद में अमित और अन्य को लालच आ गया और उक्त जमीन को लेकर अधिक राशि की डिमांड करने लगे। जिसका विरोध पर उन्होंने जयपाल व उससे बहसबाजी करना शुरू कर दिया। राज कपूर का आरोप है कि 31 दिसंबर को जब वह और जयपाल जमीन पर निर्माण करवा रहे थे तो अमित अपने 15 साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने उन पर हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने मजदूरों के साथ भी मारपीट की और वहां रखे जयपाल के सामान को भी तोड़ दिया। वे उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement