मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सास-बहू की लड़ाई में बहु के परिजनों ने सास, देवर व देवरानी की पिटाई की

10:20 AM Feb 03, 2025 IST

नारनौल, 2 फरवरी (हप्र)
सास-बहू की लड़ाई में बहू के परिजनों ने घर में आकर सास, देवर व देवरानी की पिटाई कर दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस शिकायत में गांव भूंगारका के मोनू ने बताया कि उसके भाई रिंकू की ससुराल बहरोड़ के गांव खापरिया है। उसकी मां व उसकी भाभी की कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद उसके भाई की ससुराल खापरिया से एक बुलेरो गाड़ी में 2 औरत व 5-6 लोग आए। इनमें खापरिया निवासी रामकिशन, रघुवीर, कुलदीप, के अलावा लाली व रघुवीर की पत्नी सहित अन्य नामालूम लोग थे। उन्होंने आते ही उसको, उसकी पत्नी एकता व उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद वे वहां से भाग गए। जाते-जाते उन्होंने सभी को जान से मारने की धमकी दी। उनके जाने के पर उसने अपने पापा विजय सिंह को फोन करके बुलाया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। ज्यादा चोट होने के कारण वहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने नांगल चौधरी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement