मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झगड़े में दोस्त को पांचवीं मंजिल से फेंका, मौत

07:25 AM Jul 05, 2025 IST

गुरुग्राम, 4 जुलाई, (हप्र)
यहां मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में एक युवक को पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया गया। जमीन पर गिरते ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक यूपी का रहने वाला था। आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी सत्यवान ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार जिला के गांव बांस-कुसला में रहने वाले युवकों से एक युवक का मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने उस युवक को छत पर बुलाया। जब तक वह कुछ समझ पाता, उसे पांचवीं मंजिल से धक्का देकर गिरा दिया। गिरते ही युवक लहुलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक का नाम कन्हैया है। वह मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था। तीन दिन पहले ही वह गुरुग्राम आया था। वह यहां मजदूरी करने लगा था। बांसकुसला गांव में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। उसके तीन दोस्तों गोपाल, आकश व हरीश के साथ वह छत पर बैठा था। गोपाल के साथ मोबाइल को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। उन्होंने उसे धक्का दे दिया। पांचवीं से तीसरी मंजिल पर कन्हैया गिरा और उसकी मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement