घरेलू झगड़े में युवक ने कराया ससुरालियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
08:28 AM Jun 14, 2025 IST
समालखा,13 जून (निस)
समालखा के गांव आट्टा के युवक ने अपने ससुर सहित ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। हथवाला पुलिस चौकी मे शिकायत देकर गांव आट्टा निवासी अंकित ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी शादी 17 फरवरी 2025 को बुआना लाखू निवासी
मेहर सिंह की पुत्री के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी घर में क्लेश करके अपने घर पर चली गई थी। गत 10 जून को सुबह करीब 11 बजे मेरा ससुर मेहर सिंह, लक्ष्मण और उसकी घरवाली के मामा का लड़का नरेन्द्र, देवेन्द्र, रविन्द्र और अन्य कई आदमी 3 गाड़ियों में भरकर आये और घर में घुसकर उसके व माता-पिता और दादी रोशनी के साथ मारपीट की।
Advertisement
Advertisement