For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

घरेलू कलह में बहू ने चाकू से सास की हत्या की

11:47 AM May 26, 2024 IST
घरेलू कलह में बहू ने चाकू से सास की हत्या की
Advertisement

रेवाड़ी, 25 मई (हप्र)
रेवाड़ी में घरेलू कलह के चलते बहू ने चाकू गोद कर सास की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने खुद के हाथ में भी चाकू मार कर लूट का ड्रामा रचा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में बहू ने हत्या का सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जांचकर्ता ने बताया कि विजय नगर के ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया कि उसकी बहन माया देवी विजय नगर मोहल्ला में ही अपनी पुत्रवधू चंचल के साथ रहती थी। उसका जीजा नरेश कुमार बीएसएफ में कार्यरत है। बीती रात उसके भांजे का फोन आया कि घर में बदमाश घुस गए हैं। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। वहीं दीवार फांद कर अंदर गया तो एक कमरे में चंचल ने खुद को बंद किया हुआ था और दूसरे कमरे में उसकी बहन माया देवी खून से लथपथ पड़ी थी। शरीर पर चाकू के गहरे निशान थे। माया देवी की मौत हो चुकी थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी। पूछताछ में चंचल ने बताया कि घर में बदमाश घुसे थे। जिन्होंने उस पर उसकी सास पर चाकुओं से हमला कर दिया। मौका पाकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और बदमाश सास माया देवी की हत्या कर फरार हो गए। लेकिन बार-बार बदल रही बयान से पुलिस को शक हुआ और उन्होंने चंचल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का सच उगल दिया। चंचल ने बताया कि उसकी सास माया देवी उसके साथ आए दिन झगड़ा करती थी, जिससे वह परेशान थी। बीती शाम खाने को लेकर उसकी सास के साथ कहासुनी हो गई और इसी दौरान उसने चाकू से अनेक वार कर सास की हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने पहले सास को अलग कमरे में डाल दिया और फिर खुद को अलग कमरे में बंद कर लूट का ड्रामा रचा। सच सामने आने के बाद पुलिस ने चंचल को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×