मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 साल में भाजपा सरकार होडल में नहीं लाई कोई बड़ी परियोजना : उदयभान

11:00 AM Sep 05, 2024 IST

होडल, 4 सितम्बर (निस)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि पिछले दस साल में भाजपा पार्टी के शासनकाल में होडल विधानसभा क्षेत्र में कोई भी बड़ी परियोजना को नहीं लाया गया। चौधरी उदयभान का कहना है कि मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड‍्डा द्वारा होडल अनाज मंड़ी के 99 एकड़ में निर्माण का उद‍्घाटन किया गया था, लेकिन दस साल बीत जाने के बाद अभी तक इसका पूरी तरह से निर्माण नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री मनेाहर लााल द्वारा होडल, हसनपुर जनसभा में बस अड‍्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क के निर्माण की घोषणा भी की गई थी, वहां भी पार्क का अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। होडल में बाईपास पर बस अड‍्डे के निर्माण की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक बस अड‍्डे के लिए जगह का चयन भी नहीं किया गया है। चौधरी उदयभान ने कहा कि हसनपुर में यमुना पुल के निर्माण की घोषणा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी, लेकिन अभी तक हरियाणा के क्षेत्र में पुल निर्माण के लिए जमीन तक एक्वायर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि होडल में एक भी महिला कॉलेज का निर्माण नहीं किया गया है व होडल में औद्यौगिक क्षेत्र की घोषणा भी नहीं की गई।
चौधरी उदयभान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर होडल विधानसभा क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को गति प्रदान करके उनको पूरा किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement