For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खुडाना में बनेगी आईएमटी, रास्ते की समस्या का हुआ निपटारा

08:21 AM Feb 21, 2024 IST
खुडाना में बनेगी आईएमटी  रास्ते की समस्या का हुआ निपटारा
चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करते पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा। (फाइल फोटो)
Advertisement

चंडीगढ़, 20 फरवरी (ट्रिन्यू)
महेंद्रगढ़ जिला के खुडाना गांव में आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) का रास्ता साफ हो गया है। आईएमटी में जमीन को लेकर आ रही सभी तरह की रुकावटें अब दूर हो गई हैं। आईएमटी तक जाने वाले 198 फुट के मेन रास्ते में जिन प्राइवेट लोगों की जमीन है, वे भी अब सरकार को जमीन देने को राजी हो गई हैं। भूमि मालिकों ने जमीन देने की पेशकश सरकार के ई-भूमि पोर्टल पर कर दी है।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो़ रामबिलास शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। आईएमटी को लेकर वे कई बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल चुके हैं। पिछले साल मई में महेंद्रगढ़ जिला के ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान भी यह मुद्दा उठा था। इस परियोजना को लेकर प्रो़ रामबिलास शर्मा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात की। उन्होंने पूरी जानकारी दी। इसके बाद सीएम ने कहा कि अब जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। महेंद्रगढ़ जिले में औद्योगिक विकास के लिए खुडाना आईएमटी मील का पत्थर साबित होगी। यहां बता दें कि 24 फरवरी, 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल आईएमटी का शिलान्यास भी कर चुके हैं, लेकिन जमीनी विवाद के चलते इस प्रोजेक्ट शुरू होने में देरी हुई। खुडाना ग्राम पंचायत ने आईएमटी के लिए 1043 एकड़ जमीन दी है। पहाड़ की तलहटी में बनने वाली यह हरियाणा की अपनी तरह की पहली आईएमटी होगी। चार माह पूर्व भी आईएमटी को लेकर रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। सीएम ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की ड्यूटी लगाई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement