मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएमटी खुडाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट, इसे हर कीमत पर पूरा करेंगे : प्रो.रामबिलास शर्म

07:54 AM Jul 05, 2024 IST
चंडीगढ में सीएम नायब सिंह सैनी से आईएमटी खुडाना को लेकर चर्चा करते पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा । -निसा

नारनौल, 4 जुलाई (निस)
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि आईएमटी खुडाना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे वे हर कीमत पर पूरा करेंगे। उन्होंने अपने मंत्री काल में क्षेत्र के किसानों की सबसे बड़ी समस्या दोहान नदी से करोड़ों रुपए के कच्चे नाले का निर्माण करवा कर क्षेत्र में पानी लाने का कार्य किया है। माधोगढ़ में किले का निर्माण करवाने का कार्य किया है। गांव राजावास में करोड़ों रुपए की लागत से जल घर बनाकर 27 गांवों व सतनाली क्षेत्र की 9 ढाणियों में पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया। महेंद्रगढ़ के विकास को सदा उन्होंने प्राथमिकता दी है और वह आगे भी महेंद्रगढ़ के विकास को प्राथमिकता देंगे। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यहां पहुंचने पर दी। आईएमटी खुडाना के कार्य की प्रगति को निकट भविष्य में पंख लगने की संभावना बढ़ गई है। 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे जनपद के सैनिक विश्रामगृह महेंद्रगढ़ में चंडीगढ़ से उच्च अधिकारियों की टीम पहुंचेगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री एवं महेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक रामबिलास शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

Advertisement