जेल में इमरान की कोठरी मक्खियों, खटमलों से भरी !
07:03 AM Aug 09, 2023 IST
इस्लामाबाद, 8 अगस्त (एजेंसी)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने और गिरफ्तार करने के बाद उच्च सुरक्षा वाली अटक जेल की जिस कोठरी में रखा गया है वह मक्खियों और खटमल से भरी हुई है तथा उसमें शौचालय भी खुले में है। खान (70) के अटॉर्नी जनरल नईम हैदर पंजोठा ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष को जेल में सी-श्रेणी की सुविधाएं दी गयी हैं। पंजोठा ने खान के हवाले से कहा, ‘ मुझे अंधेरे कमरे में रखा गया है जिसमें कोई टेलीविजन या अखबार नहीं है। किसी को मुझसे मिलने नहीं दिया जाता है, जैसे कि मैं कोई आतंकवादी हूं।'
इस दौरान इमरान खान ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में उन्हें दोषी ठहराए जाने के एक निचली अदालत के फैसले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
Advertisement
Advertisement