हत्या के मामले में इमरान की अग्रिम जमानत पर मुहर
12:36 PM Jun 07, 2023 IST
लाहौर, 6 जून (एजेंसी)
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को लाहौर हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए जिसने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में उनकी अग्रिम जमानत पर अपनी मुहर लगा दी। मार्च में, पंजाब पुलिस ने 70 वर्षीय ख़ान पर अली बिलाल उर्फ जिले शाह की मौत के बारे में तथ्यों और सबूतों को छिपाने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज किया था।
खान कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुए। खान के वकील ने अदालत को बताया कि जिले शाह की मौत पुलिस हिरासत में यातना के चलते हुई क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट के 26 निशान मिले थे।
Advertisement
Advertisement