For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इमरान खान की पार्टी पर लगेगा प्रतिबंध

07:07 AM Jul 16, 2024 IST
इमरान खान की पार्टी पर लगेगा प्रतिबंध
सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार
Advertisement

इस्लामाबाद, 15 जुलाई (एजेंसी)
पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंध लगाएगी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि संघीय सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। खान (71) उनके खिलाफ दर्ज कई मामलों के कारण रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। तरार ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए स्पष्ट सबूत उपलब्ध हैं और सरकार पार्टी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षित सीट मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और खान को गैर कानूनी शादी के मामले में राहत देने की पृष्ठभूमि में सरकार का यह निर्णय आया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement