मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

19 करोड़ पौंड भ्रष्टाचार केस में इमरान को जमानत

06:31 AM May 16, 2024 IST
Advertisement

इस्लामाबाद, 15 मई (एजेंसी)
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 19 करोड़ पौंड के भ्रष्टाचार मामले में बु‍धवार को जमानत मिल गयी। खान और उनकी पत्नी पर रियल एस्टेट के एक दिग्गज व्यक्ति से रिश्वत के रूप में अरबों रुपये की जमीन लेने का आरोप है।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान से जमानत के लिए 10 लाख का मुचलका दाखिल करने को कहा। अदालत के इस फैसले से हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री की अदियाला जेल से रिहाई होने या न होने पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि गोपनीय दस्तावेज और इद्दत मामलों में उनकी सजा को फिलहाल निलंबित किया हुआ है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी। यह मामला अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम पर नहर भूमि के कथित अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है। इसके चलते खजाने को 19 करोड़ पौंड का नुकसान हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement