स्वास्थ्य-शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार करना मुख्य लक्ष्य : वित्त मंत्री
संगरूर, 7 मार्च (निस)
पंजाब सरकार का प्राथमिक लक्ष्य स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाना है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यह बात कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संगरूर जिले के सिविल अस्पताल में आईडीबीआई द्वारा दान की गई दो एम्बुलेंस जनता को समर्पित करने के दौरान व्यक्त किये। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इनमें से एक एंबुलेंस संगरूर जिले के गांव छाजली में तथा दूसरी पटियाला-भवानीगढ़ मुख्य सड़क पर तैनात की जाएगी, ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति में मानव जीवन को बचाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि संगरूर जिले की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है और जिले के गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सिविल अस्पताल संगरूर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जरूरी कार्य करवाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है, ताकि आगामी बजट में इसके लिए फंड मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा से यह व्यक्तिगत प्राथमिकता रही है कि व्यापारिक संगठनों के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड को सरकार के जन-हितैषी उद्देश्यों के अनुरूप स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों पर भी खर्च किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान आईडीबीआई बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुमित फाका ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बैंक के प्रदर्शन तथा जन सेवा के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी दी। इस अवसर पर अन्यों के अलावा डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि, एसएसपी सरताज सिंह चहल, एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया, एसडीएम दिडबा राजेश शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।