बल्लभगढ़ की हवा में सुधार, फरीदाबाद का सेक्टर-11 सबसे प्रदूषित
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 25 नवंबर
जिले में सबसे प्रदूषित माना जाने वाला बल्लभगढ़ क्षेत्र सोमवार को प्रदूषण की खराब स्थिति से बाहर आ गया। बल्लभगढ़ दिवाली के बाद पहली बार मध्यम स्तर के प्रदूषण की श्रेणी में शामिल हुआ है। बल्लभगढ़ का एक्यूआई 197 रहा, जबकि फरीदाबाद का एक्यूआई 218 दर्ज किया। जिले में बल्लभगढ़ सबसे कम प्रदूषण वाला क्षेत्र रहा। इसकी वजह हवा का चलना है। 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। फरीदाबाद का सेक्टर-11 क्षेत्र सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इसका एक्यूआई 263 रहा। सेक्टर-30 का एक्यूआई 249 दर्ज किया गया।
दिवाली के बाद से बल्लभगढ़ का एक्यूआई 200 से अधिक बना हुआ था। 18 नवंबर को एक्यूआई फरीदाबाद का एक्यूआई 367 पहुंच था, जबकि बल्लभगढ़ का 403 दर्ज किया गया था। इसके बाद से बल्लभगढ़ के एक्यूआई में लगातार कमी आई है। एक सप्ताह में 206 अंकों की गिरावट आई है। फरीदाबाद के पांचों दमकल केंद्र की दमकल गाड़ियां व नगर निगम फरीदाबाद की एंटी स्मॉग गन की गाड़ियां पूरा दिन शहर की सड़कों व पेड़ों पर छिड़काव करती रही। सभी बड़े पेड़ों से धूल हटाई जा रही है, जिससे पेड़ स्वच्छ हवा दे सकें।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर से प्रदूषण के अति खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है। आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, हवा की रफ्तार कम हो जाएगी। ऐसे में धुंध बढ़ने की आशंका है। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।
आज से खुलेंगे स्कूल
जिला प्रशासन ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए 18 से 23 नवंबर तक अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन उपायुक्त ने रविवार देर शाम पत्र जारी कर 25 नवंबर को भी अवकाश कर दिया। अब मंगलवार से जिले के सभी विद्यालय खुल जाएंगे। एक बार फिर से विद्यालयों में कक्षाएं लगाई जाएंगी।