संकल्प यात्रा में लोगों के हो रहे जरूरी काम : रेनू बाला
करनाल, 21 जनवरी (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को करनाल के वार्ड-5 की विकास कॉलोनी में पहुंची। यहां पर करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता बतौर मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आमजन से जुड़े जरूरी कार्य हाथों हाथ हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का नागरिकों को उनके घर-द्वार पर सीधा लाभ मिल रहा है। महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि भारत को पूर्ण रूप से विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दें। केंद्र व प्रदेश सरकार योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाए। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप, जिला को-ऑर्डिनेटर पवन वालिया, जसबीर राणा, नरेश त्यागी, शहरी महामंत्री रमेश गिल मौजूद रहे।