मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश की प्रगति में पूर्वांचल वासियों का अहम योगदान : मनोहर लाल

10:41 AM Nov 20, 2023 IST
पानीपत के एनएफएल घाट पर रविवार को छठ पूजा के अवसर पर सूर्य काे अर्घ्य देते मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं सांसद मनोज तिवारी। -वाप्र

पानीपत, 19 नवंबर ( वाप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को कहा कि हरियाणा की प्रगति में पूर्वांचल वासियों का अहम योगदान है। उनका परिश्रम और विशेषज्ञता राज्य में उद्योगों को बनाए रखने और कृषि विकास को बढ़ावा देने में सहायक रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद पूर्वांचल के लोग महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में योगदान देने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां छठ पर्व पर आयोजित समारोह में पूर्वांचल वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्वांचल वासियों को
सौगात देते हुए पानीपत जिले में छठ पूजा के लिए समर्पित तीन घाटों के निर्माण की घोषणा की। इनके निर्माण पर 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में साफ पानी के लिए अवलाना डिस्ट्रीब्यूटरी पर 2 करोड़ रुपये की लागत से 700 फीट के घाट, असंध रोड पर थर्मल चैनल के पास 1 करोड़ रुपये की लागत से 300 फीट के घाट और बाबरपुर पुल के पास ड्रेन नंबर 2 पर 2 करोड़ रुपये की लागत से 300 फीट के एक अन्य घाट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने मराना गांव की भूमि पर दो नहरों के बीच सूर्य मंदिर के निर्माण की भी घोषणा की। इस उद्देश्य के लिए गांव की जमीन के हस्तांतरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिए भूमि के सफल हस्तांतरण के बाद बनने वाले सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये के स्वैच्छिक अनुदान की भी घोषणा की।
इस अवसर पर दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हरियाणा में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों की मांगों को पिछली सरकारों में नजरअंदाज कर दिया जाता था। आज तक किसी भी सरकार ने इन लोगों चिंता नहीं की। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, पार्षद लोकेश नागरू, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्थापित होगी हेमू की प्रतिमा

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के केंद्रीय प्रांगण में सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा की स्थापना करने का अनुरोध किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक अर्ध सरकारी पत्र में 7 अक्तूबर, 2023 को सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य के राज्याभिषेक के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करने के लिए केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।

Advertisement
Advertisement