प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मियों का अहम योगदान : डाॅ. शांडिल
सोलन, 8 अगस्त (एस)
श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का अहम योगदान है। प्रदेश सरकार सदैव सेवानिवृत्त, सेवारत कर्मियों एवं वरिष्ठ नागरिकों की ऋणी रहेगी। डाॅ. शांडिल सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत सायरी में पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के 18वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सायरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 200 चिकित्सकों और 700 नर्सों की प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती की जाएगी। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगें प्रस्तुत कीं। पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, पंचायत ममलीग के प्रधान हरी चन्द, ज़िला पेंशनर एवं वरिष्ठ कल्याण संघ के उपाध्यक्ष जी.आर. भारद्वाज, पेंशनर कल्याण संघ के प्रधान वेली राम, सेवानिवृत्त अखिल भारतीय अर्धसैनिक बल सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अध्यक्ष बी.के शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।