मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘समाज-राष्ट्र में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान’

10:00 AM Aug 13, 2023 IST

रोहतक, 12 अगस्त (हप्र)
पुलिस का समाज-राष्ट्र में महत्वपूर्ण योगदान है। खाकी वर्दी में भी इंसान होता है। समय की जरूरत है कि पुलिसिंग का कार्य मानवीय सरोकारों से युक्त हो।
ये बात उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आईपीएस ने शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में एमडीयू के शिक्षकों से संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संबद्ध कालेज हिन्दू कॉलेज, सोनीपत से उनका शैक्षणिक सफर प्रारंभ हुआ। भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करते हुए ही उनका उद्देश्य रहा कि पुलिस सेवा के जरिए आम जन की सेवा करें।
डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस क्षेत्र की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। जरूरत है कि समाज साइबर सुरक्षा के प्रति सजग हो। इस संबंध में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों को साइबर प्लेटफार्म का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करने की सलाह उन्होंने दी। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ह्यूमन पोलीसिंग को बढ़ावा देने के लिए डीजीपी अशोक कुमार बधाई के पात्र है। संवेदी पुलिस सेवा समाज-राष्ट्र में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी, ऐसा उनका कहना था। विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा कैपीसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित करने की बात कुलपति ने कही।

Advertisement

Advertisement