For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अग्रवाल समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान : ज्ञान चंद गुप्ता

09:10 AM Dec 24, 2023 IST
अग्रवाल समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान   ज्ञान चंद गुप्ता
रोहतक में शनिवार को महालक्ष्मी मंदिर का भूमि पूजन करते हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व अन्य । -हप्र
Advertisement

रोहतक, 23 दिसंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘एक रूपया एक ईंट’ चौक स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रकुल देवी महालक्ष्मी मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने की। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के संरक्षक एवं एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, प्रधान सुशील गुप्ता, राकेश गोयल, नरेश गोयल व लोकेश जैन ने अतिथिगणों का स्वागत कर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।
मंच का संचालन परम भूषण आर्या ने किया। समारोह का शुभारम्भ अतिथिगणों ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। सर्वप्रथम हवन यज्ञ का आयोजन वृन्दावन से आये पंडितों द्वारा हवन यज्ञ कराया गया, जिसमें मुख्य यज्ञमान समाज सेवी एवं उद्योगपति सुरेन्द्र कुमार जैन व माया जैन मौजूद रहे और इनके द्वारा ही पूरे मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा जो अग्रकुल देवी महालक्ष्मी का मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है, वह एक मिसाल है।
इस अवसर पर राजीव जैन, देशराज बंसल, सुशील गुप्ता, मुकेश गुप्ता, डॉ. चन्द्र गर्ग, भारत भूषण मित्तल, विनोद जैन, राजीव बेरिवाल, दीपक जिंदल, विकास कंसल, अजय गुप्ता, डॉ. विपिन गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×