मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पतंजलि योगपीठ और भारतीय सेना के बीच अहम करार

07:19 AM Nov 25, 2023 IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (ट्रिन्यू)
भारतीय सेना और पतंजलि योगपीठ के बीच विविध विषयों पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं। पतंजलि योगपीठ की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, इस एमओयू के तहत योग, आयुर्वेद चिकित्सा एवं वेलनेस, सैनिक भाइयों की स्वास्थ्य रक्षा, आयुर्वेदिक अनुसंधान व सूचना एवं प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में साथ कार्य को लेकर सहमति बनी है। एक बयान के अनुसार, सेना मुख्यालय, उत्तर भारत क्षेत्र, बरेली हेडक्वार्टर में एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रामणी (जीओसी इन सी सेंट्रल कमांड), लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी (जीओसी उत्तर भारत क्षेत्र), ब्रिगेडियर अमन आनंद (कमांडर, मुख्यालय 9 स्वतंत्र माउंटेन ब्रिगेड ग्रुप), मेजर विवेक जैकोब उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा, हमें गर्व भी है और जिम्मेदारीपूर्ण अनुभव भी है कि इस कार्य को पूर्ण करने में तथा राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता को ज्ञापित करने में पतंजलि कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। पहाड़ों से पलायन रोकने व सीमाओं की रक्षा के लिए वाइब्रेंट विलेज आदि को बढ़ावा देकर तथा रोजगार के लिए एडवेंचर आदि में संसाधन पैदा करने इत्यादि विषयों पर भी दोनों पक्षों में सहमति बनी।

Advertisement

Advertisement