For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों को बताया गीता का महत्व

07:46 AM Nov 20, 2024 IST
गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों को बताया गीता का महत्व
भिवानी के हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 51 दिवसीय गीता कार्यक्रम में उपस्थित महंत चरणदास व अन्य अतिथिगण। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 नवंबर (हप्र)
गीता जयंती महोत्सव के तहत स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे 51 दिवसीय गीता कार्यक्रमों की कड़ी में हनुमान जोहड़ी मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यू इंडिया स्कूल के 8वीं व 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया तथा उन्हे गीता जी के महत्व से रूबरू करवाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीकृष्ण कृपा परिवार भिवानी के चेयरमैन नरेश आहुजा पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओपी नंदवानी ने की।
मुख्यअतिथि हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को गीता जी के महत्व से रूबरू करवाना उनकी नैतिक, मानसिक, और आध्यात्मिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गीता जी का ज्ञान केवल धर्म या पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के हर पहलु में मार्गदर्शन प्रदान करती है। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि गीता में धर्म, कर्म और सत्य के महत्व को समझाया गया है। इससे विद्यार्थी सही और गलत के बीच अंतर करना सीखते हैं और उनके नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
उन्होंने कहा कि गीता में जीवन के संघर्षो और चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक समाधान दिए गए हैं। इस मौके पर समाजसेवी ओपी नंदवानी व रमेश सैनी ने कहा कि गीता जी को शिक्षा का हिस्सा बनाने से विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, अनुशासन, और सह-अस्तित्व की भावना विकसित होती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement