मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कोयर में ‘कुआं पूजन’ कर बेटियों का बताया महत्व

08:19 AM May 07, 2025 IST

नीलोखेड़ी, 6 मई (निस)
गांव कोयर में ‘कुआं पूजन’ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ राजबाला मोर के नेतृत्व में सुपरवाइजर ऋतु चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज में बेटियों की भूमिका को लेकर जागरुक किया गया। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में सुधार, बेटियों के जन्म को त्यौहार के रूप में मनाना तथा बेटियों को बेटों की भाती बराबरी के अवसर सुनिश्चित करवाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग की यह अनूठी पहल पूरे हरियाणा राज्य में चलाई जा रही है ।
इस अवसर पर सुपरवाइज ऋतु ने कहा कि आज बेटियों ने हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा और सशक्त भूमिका के चलते अपना लोहा मनवाया है। हरियाणा सरकार भी बेटियेां के संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-2 सुरक्षित भविष्य के लिए अनेकों योजनाएं चला रहीं है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को समाज में बेटियों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं हैं और उनका सम्मान करना हम सबका परम कर्तव्य है।
इस मौैके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुदेश, कुसुम, सुरेखा तथा सुनीता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं तथा बच्चे मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement