मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घोषणा के अनुसार तुरंत हटाएं लांधड़ी टोल : बजरंग गर्ग

02:36 PM Jun 28, 2023 IST

हिसार, 27 जून (हप्र)

Advertisement

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर नाजायज टोल लगाने पर व अन्य समस्याओं पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि लांधडी टोल को हटवाने के लिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को तीसरी बार पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में जो भी टोल लगे हुए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। दूसरी तरफ मय्यड़ टोल से लांधडी टोल की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से लांधडी टोल को हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिसार में अग्रोहा, बरवाला, हांसी, सिवानी रोड पर चारों तरफ टोल लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। हांसी, सिवानी, बरवाला, अग्रोहा से हिसार आने के लिए जितना बस किराया नहीं है, उससे ज्यादा जनता को टोल टैक्स देना पड़ता है। गर्ग ने कहा कि लांधडी टोल से जो जनता से करोड़ों रुपए वसूले गए हैं, उनकी रिकवरी केंद्र को टोल मालिक से करके सरकारी खजाने में जमा करनी चाहिए ।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अनुसारघोषणातुरंतबजरंगलांधड़ीहटाएं