मोइत्रा की याचिका तत्काल सूचीबद्ध करने पर होगा विचार : सीजेआई
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)
भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के वकील को आश्वासन दिया कि वह लोकसभा से उनके (मोइत्रा के) निष्कासन को चुनौती देने वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार करेंगे। लोकसभा में आचार समिति की रिपोर्ट को मंजूर किए जाने के बाद सोमवार को तृणमूल नेता को निष्कासित कर दिया गया।
सीजेआई की अगुवाई वाली एक पीठ ने बुधवार को मोइत्रा की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर संज्ञान लिया। सिंघवी ने दलील दी, ‘यह वह सदस्य हैं, जिन्हें लोकसभा से निष्कासित किया गया है।’ सीजेआई ने कहा, ‘हो सकता है कि मामला पंजीकृत नहीं हुआ हो... अगर कोई ईमेल भेजा गया है, तो मैं तुरंत इसे देखूंगा। कृपया इसे भेजें।’ इससे पहले दिन में, सिंघवी ने वरिष्ठतम न्यायमूर्ति एसके कौल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मोइत्रा की याचिका का उल्लेख किया क्योंकि सीजेआई संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं। न्यायमूर्ति कौल ने तब सिंघवी से कहा, ‘इस मसले पर सीजेआई फैसला लेंगे।’
