सुधीर शर्मा को धमकी मामले में शीघ्र हो कार्रवाई : बाली
धर्मशाला, 27 फरवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र के माध्यम से धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को मिली जानलेवा धमकी को गंभीरता से लेते हुए इस पर शीघ्र कार्यवाही की अपील की है। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा एक जनप्रतिनिधि हैं। उन्हें इस तरह जानलेवा धमकी मिलना एक गंभीर मामला है। हिमाचल प्रदेश के जन प्रतिनिधि को जानलेवा धमकी मिलना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि सुधीर शर्मा को धमकी देने वाले व्यक्ति और इसके सजिशकर्ताओं को बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि चूंकि यह बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है, इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच विशेषज्ञ एजेंसी को सुपुर्द की जाए। इसके लिए अगर जरूरी हो तो स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम गठित की जाए या फिर यह मामला सीबीआई को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपा जाए।