मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपदा की स्थिति में घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी आईएमए : वेद बैनीवाल

08:06 AM May 09, 2025 IST

सिरसा, 8 मई (हप्र)
भारतीय सेना ने जिस जांबाजी के साथ आपरेशन सिंदूर अभियान से आतंकवाद को जवाब दिया है, वो काबिले तारीफ है। जब-जब देश पर विपदा आई है, चाहे वो प्राकृतिक हो, महामारी हो या युद्ध की स्थिति हो, आईएमए ने बिना किसी झिझक के अपने आप को प्रथम पंक्ति में खड़ा कर आमजन की सेवा की है। वर्तमान हालातों को देखते हुए आईएमए सिरसा की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि आपदा की स्थिति उत्पन्न होती है तो आईएमए घायलों का नि:शुल्क उपचार करेगी। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक कमेटी गठित कर प्लान तैयार कर लिया गया है। उक्त जानकारी आईएमए के स्टेट पैटर्न डा. वेद बैनीवाल ने वीरवार को मीडिया से रू-ब-रू होते हुए दी। इस मौके पर उनके साथ सचिव डा. तनुज मेहता, डा. एसपी शर्मा, डा. जीके अग्रवाल, डा. वीरेश भूषण, डा. आरएम अरोड़ा, डा. आशीष खुराना, डा. आशीष अरोड़ा, डा. अभिषेक खुराना, डा. अमित वासिल भी मौजूद थे।
इस मौके पर डा. बैनीवाल ने कहा कि जब-जब आपातकालीन स्थितियां पैदा हुुई है, सरकार का, प्रशासन का व जनता का पूरा सहयोग रहा है। सिरसा का ये इतिहास रहा है कि हर परिस्थिति में आईएमए ने स्वयं आगे आकर जनसेवा की है। प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए आईएमए के डॉक्टरों की चार सदस्यीय समन्वयक कमेटी, जिसमें डा. जीके अग्रवाल, डा. एसपी शर्मा, डा. आशीष खुराना व डा. वीरेश भूषण शामिल हैं, इस अभियान का नेतृत्व करेगी और सरकार की ओर से जो भी आदेश होंगे, उनकी पालना तुरंत प्रभाव से की जाएगी।

Advertisement

Advertisement