इल्मा अफरोज मामला: याचिका पर सुनवाई 9 तक टली
07:38 AM Jan 05, 2025 IST
शिमला, 4 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज की बद्दी में तत्काल नियुक्ति और उनके कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 9 जनवरी के लिए टल गई है। शनिवार को सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने खुद बद्दी से स्थानांतरित करने के लिए विकल्प दिया है और उनकी ओर से दायर आवेदन के साथ अधिकारी द्वारा दिए गए विकल्प की प्रतिलिपि लगाई गई है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ के समक्ष इस मामले की सुनवाई हुई। सुच्चा राम द्वारा दायर जनहित याचिका के तथ्यों के अनुसार इल्मा अफरोज की बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़, जिला सोलन में तैनाती से वहां की आम जनता कानून के हाथों सुरक्षित महसूस करेगी।
Advertisement
Advertisement