For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंधेरी जिंदगियों को रोशन करना ही सच्ची मानवता : कैलाश सिंगला

10:26 AM Dec 01, 2023 IST
अंधेरी जिंदगियों को रोशन करना ही सच्ची मानवता   कैलाश सिंगला
नरवाना में श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति नरवाना द्वारा जयराम अस्पताल में आंखों के नि:शुल्क जांच शिविर में डाक्टर आंखों की जांच करते हुए। -निस
Advertisement

नरवाना, 30 नवंबर (निस)
एक बार फिर श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वावधान में जयराम अस्पताल, नरवाना में बुधवार को आंखों के नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने की। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग नैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त दी गई और आंखों की बीमारियों से बचने के लिए भी जागरूक किया गया। कैंप में सफेद और काले मोतिए के विशेषज्ञ डा. रोहित शर्मा ने शिविर में आए मरीजों की आंखों की जांच की। श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के प्रधान कैलाश सिंगला ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग सिंह नैन ने कहा कि कैलाश सिंगला की समाज सेवा भावना हमेशा उन्हें प्रेरित करती है। श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के संयोजक विनोद मंगला ने इस आंखों के फ्री चैकअप शिविर में पधारे मुख्यातिथि दिलबाग सिंह नैन व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के उपप्रधान राकेश शर्मा, सलाहकार देवीराम गर्ग, सचिव पवन मित्तल, डॉ रोहित शर्मा, डॉ. शेखर राणा, नगर पार्षद आशुतोष शर्मा, पार्षद विनोद राईका, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement