For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

7.59 करोड़ की अवैध शराब, 30 लाख की नकदी जब्त

07:38 AM Apr 27, 2024 IST
7 59 करोड़ की अवैध शराब  30 लाख की नकदी जब्त
प्रतिकात्मक चित्र
Advertisement

शिमला, 26 अप्रैल(हप्र)
हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज शिमला में निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 7.59 करोड़ रुपये मूल्य की 5.28 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 75.70 लाख रुपये की 37.85 किलोग्राम चरस, 1.34 करोड़ रुपये कीमत की 1.91 किलोग्राम हेरोइन तथा 29.18 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 6.85 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं। जिला कांगड़ा में एक बड़े अभियान के तहत, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ साझा अभियान में इंदौरा तहसील के मंड क्षेत्र के तीन गांव गग्वाल, उलेहरियां और त्योरा में छापेमारी कर 1.01 लाख लीटर लाहन जब्त की जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×