मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज़मानत पर आये युवक से मिला अवैध हथियार

09:54 AM Nov 08, 2023 IST

रोहतक (निस) : पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। युवक की पहचान पवन उर्फ पौना निवासी धनाना सोनीपत के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने 2016 में अपने ही गांव के युवक सुनील की हत्या की वारदात को अंजाम दिया हुआ है। जिस संदर्भ मे आरोपी के खिलाफ थाना बरौदा जिला सोनीपत मे मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी को उम्रकैद की सजा हुई है। आरोपी ने हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील कर रखी है। आरोपी हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आया हुआ था।

Advertisement

Advertisement