For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अवैध गोदाम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किया ध्वस्त

11:48 AM May 01, 2024 IST
अवैध गोदाम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किया ध्वस्त
खरखौदा के गांव जटौला में अवैध रूप से बनाये गये गोदाम को ध्वस्त करती जेसीबी मशीन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को भारी पुलिस बल के साथ जटौला गांव के औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचकर एक गोदाम को ध्वस्त कर दिया गया। आरोप है कि शराब तस्कर भूपेंद्र इस गोदाम में अवैध शराब का जखीरा रखता था। तीन बुलडोजर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें कंक्रीट के कार्यालय के साथ ही पीछे बने टीन शेड के गोदाम को भी तोड़ दिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र में यह गोदाम बगैर जिला नगर योजनाकार विभाग की अनुमति के बनाया गया था। यह वहीं गोदाम है, जिसमें 10 अप्रैल को सेक्टर-27, सोनीपत की क्राइम यूनिट ने 1600 पेटी अवैध शराब की पकड़ी गई। पकड़ी गई शराब को लेकर शराब तस्कर भूपेंद्र व उसके रिश्तेदारों जसौर खेड़ी, झज्जर के रहने वाले सोनू व मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस गोदाम पर कार्रवाई करने के लिए जिला नगर योजनाकार की टीम एटीपी मनदीप की अगुवाई में मंगलवार को दोपहर में पहुंची। ऐसे में इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मनोज कुमार की देखरेख में इस गोदाम को गिराना शुरू कर दिया और करीब ड़ेढ़ घंटे की कार्रवाई में कंक्रीट के बने कमरों के साथ ही टीन-शेड़ को भी गिराया गया। इस दौरान एसीपी जीत बेनिवाल, थाना प्रभारी अंकित कुमार व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×