मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

illegal Urea Fertilizer : कृषि विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा, 450 अवैध यूरिया बैग जब्त

06:06 PM Jul 05, 2025 IST
बूडिया इलाके में कृषि विभाग द्वारा पकड़ा गया यूरिया खाद। (हप्र)

जगाधरी, 5 जुलाई (अरविंद शर्मा/ हप्र)

Advertisement

illegal Urea Fertilizer : आज दोपहर कृषि विभाग की टीम ने थाना बुडिया क्षेत्र के बीबीपुर कनालसी गांव के बीच एक गोदाम पर छापा मारा, जिसमे 450 बाग यूरिया खाद के मिले। यह कृषि उपयोग का खाद है।

इसपर विभाग की टीम ने मौके पर बुडिया पुलिस को बुलाया। उन्होंने खाद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि इस बाबत पुलिस थाना बुडिया को शिकायत दे दी गई है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसे लेकर अगली कार्रवाई बुडिया पुलिस कर रही है। उनका कहना है कि यह खाद अवैध रूप से बिना लाइसेंस के रखा गया है। एक संगठित गिरोह इन गतिविधियों में लगा हुआ है। पकड़ा गया खाद एन एफ एल कंपनी का भटिंडा से आया है।

Advertisement
Tags :
agriculture department teamDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsfarmersharyana newsHaryana SamacharHindi NewsIllegal urea fertilizerJagadhri newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार