मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यूरिया खाद का अवैध स्टॉक पकड़ा, आढ़ती पर एफआईआर

08:55 AM Jun 29, 2024 IST
Advertisement

जींद, 28 जून (हप्र)
अलेवा मंडी में आढ़ती की दुकान पर जींद के कृषि विभाग ने यूरिया खाद का अवैध स्टाक पकड़ा है। ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु भंडारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर खाद के सैंपल भरे गए हैं। जींद में कृषि विभाग के क्यूसीआई नरेंद्रपाल ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें खाद निरीक्षक की शक्तियां प्राप्त हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने एसडीओ बलजीत सिंह, टीआई बालमुकुंद कौशिक के साथ अलेवा मंडी का औचक निरीक्षण किया। मंडी में दुकान नंबर 64 भगवती ट्रेडिंग कंपनी की दुकान पर यूरिया के बैग रखे हुए थे। उन्होंने इसकी जांच की तो 94 बैग यूरिया पाया गया। चंबल फर्टिलाइजर एंड कैमिकल्स गडेपान कोटा राजस्थान निर्माता कंपनी का यूरिया का अवैध स्टाॅक पाया गया। इस पर भगवती ट्रेडिंग के प्रोपराइटर सुनील से 94 बैग यूरिया संबंधी लाइसेंस व बिल तथा दूसरे दस्तावेज मांग गए तो उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। यूरिया का इस तरह से भंडारण करना खाद्य कंट्रोल अधिनियम के तहत कानूनी अपराध है। इसके बाद यूरिया खाद को कब्जे में लेकर भगवती ट्रेडिंग कंपनी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही बरामद किए गए खाद के सैंपल भी भरे गए। सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। इसकी भी जांच की जाएगी कि यूरिया असली खाद है या नकली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement