मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव महेशपुर में जल्द हटेंगी अवैध झुग्गियां

07:50 AM Nov 03, 2023 IST
पंचकूला में बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए। -हप्र

पंचकूला, 2 नवंबर (हप्र)
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में नाकाम साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के जनता दरबार में उठा जिससे एचएसवीपी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। जनता दरबार में गांव महेशपुर में अवैध झुग्गियां की शिकायत पर गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को दूरभाष से इन अवैध झुग्गियों को जल्द से जल्द हटवाने और प्राधिकरण की भूमि को खाली करवाने के निर्देश दिए। गुप्ता ने कहा कि लोगों द्वारा महेशपुर में एचएसवीपी के कब्जा लेने के बावजूद लगभग 150 नई अवैध झुग्गियां डाली हुई है। उन्होंने संपदा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त पुलिस बल के साथ एक अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन अवैध झुग्गियों को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।
इसके अलावा सकेतड़ी के एक बुजुर्ग दंपति ने गुप्ता से गुहार लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपने मकान की वसीयत अपने पोते के नाम करवाई थी परंतु अब उनके पोते द्वारा ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। गुप्ता ने दूरभाष पर एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में कालका की एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म होने का मामला भी समाने आया। लड़की के पिता ने शिकायत दी कि उनकी बेटी के साथ आरोपी वकील ने जबदस्ती की और उसे बहला फुसलाकर उनके (पिता) के खिलाफ ही झूठा मामला दर्ज करवा दिया। इस पर गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त को फोन पर आरोपी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement

सेक्टर-4 मार्केंट का शौचालय बुरी हालत में

सेक्टर-4 निवासी ऋषि ने गुप्ता को अवगत करवाया कि सेक्टर-4 मार्केंट में बना शौचालय बुरी हालत में है। इससे पूर्व भी शौचालय की हालत को लेकर शिकायत की गई थी परंतु नगर निगम द्वारा शौचालय के बाहर का कार्य किया गया जबकि शौचालय के अंदर की स्थिति जस की तस बनी हुई है। गुप्ता ने निगम आयुक्त को फोन कर निर्देश दिए कि शौचालय के शेष कार्य को 7 दिन के अंदर पूरा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा रायपुररानी में खेत में अवैध माईनिंग की गई है, जिससे उनके खेत को भारी नुकसान हुआ है। इस पर गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को इस संबंध में उचित कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement