मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजीव चौक पर हटाई अवैध झुग्गियां

10:47 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

गुरुग्राम, 6 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा एनएचएआई और एमसीजी के साथ आज राजीव चौक और मेदांता अस्पताल तक जाने वाले आसपास के क्षेत्र में एक गहन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई गुरुग्राम के नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर की गई। राजीव चौक के पास अतिक्रमण के कारण यातायात की स्थिति भी बदतर हो गयी थी। जीएमडीए के प्रवर्तन विंग द्वारा आज चलाए गए अभियान के दौरान लगभग 500 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया, जहां लगभग 200 लोग
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करते हुए पाए गए।
इस अभियान का नेतृत्व डीटीपी जीएमडीए आरएस भाठ ने किया। इसमें एटीपी मांगे राम और सतिंदर और जीएमडीए डिवीजनों के जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे। इस अभियान में 50 पुलिसकर्मियों के साथ एनएचएआई और एमसीजी के अधिकारी भी मौजूद थे।
डीटीपी जीएमडीए आरएस भाठ ने कहा ‘हमने सुरक्षित यातायात आवाजाही की सुविधा के साथ-साथ चौक के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए इस व्यस्त चौराहे पर अतिक्रमण को साफ कर दिया है। इसके अतिरिक्त, शहर के इस प्रमुख जंक्शन के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पौधरोपण भी किया गया है। प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई के बाद सभी यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सुधार होगा।’

Advertisement
Advertisement