मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध दुकानें बनीं लोगों के लिए समस्या

08:03 AM Jan 24, 2024 IST
गुरुग्राम में डीएलएफ फेस-4 स्थित गैलेरिया रोड पर बनी अवैध मार्केट।-हप्र

गुरुग्राम, 23 जनवरी (हप्र)
हूडा और बड़े-बड़े बिल्डर क्षेत्र में जहां व्यापारी करोड़ों रुपए की दुकानें खोल रहे हैं वहीं आसपास पड़ी खाली जमीन पर अवैध मार्केट खड़ी कर न केवल जीएसटी बल्कि अन्य टैक्सों का नुकसान करते हुए व्यापारियों को भारी चुनौती दे रहे हैं बल्कि इससे आसपास की कॉलोनी के रास्ते बंद होने से वहां रहने वाले लोग भी परेशान हैं। ऐसी ही शिकायत आई है डीएलएफ फेज-4 स्थित गैलेरिया रोड पर बनी अवैध मार्केट से। रिहायशी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी तथा आसपास के सेक्टर निवासी निजी जमीन पर चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के चलते परेशान हैं। निवासियों के अलावा अब निजी जमीन मालिकों ने भी बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को शिकायत दर्ज कर बिजली के कनेक्शन काटने की मांग की है। शिकायत पत्र के अनुसार जब तक बिजली आपूर्ति बंद नहीं होगी तो अवैध गतिविधियों को नहीं हटाया जा सकता। सेक्टर 27 निवासी अखिलेश प्रताप सिंह का कहना हैं कि कई बार लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है लेकिन आज तक इस संबंध में कोई ठोस कारवाई नहीं की गई। एक अन्य निवासी अनिल कुमार ने बताया कि सीएम विंडो पर भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन इस पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब निजी जमीन मालिकों की तरफ से शिकायत पत्र में दावा किया गया है कि यह जमीन लाइसेंसी है लेकिन इस पर अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन ले अवैध व्यावसायिक गतिवधियां चलाई जा रही हैं।
}संबंधित कार्यकारी अभियंता को राजस्व विभाग के स्टाफ को साथ लेकर राजस्व रिकार्ड वेरिफाई कर उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी मामले में बिजली मीटर से एक्सटेंशन करने पर जुर्माना किया गया था।~
-पीके चौहान, अधीक्षण अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड।

Advertisement

Advertisement