रौब दिखाने के लिये खरीदी अवैध पिस्तौल, काबू
01:30 PM Sep 03, 2021 IST
पानीपत (निस) :
Advertisement
सीआईए वन पुलिस ने बुधवार को देवी लाल पार्क से एक युवक को अवैध देशी पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ हन्नी निवासी चुलकाना, पानीपत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों को रौब दिखाने के लिये अवैध देशी पिस्तोल खरीदा था। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि अक्षय ने बताया कि उसने सुमित निवासी पट्टी कल्याणा से अवैध पिस्तौल खरीदा था। पुलिस ने उसको भी पट्टी कल्याणा से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो आरोपियों को बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया तो न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Advertisement
Advertisement