मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध पीजी से अासपास के लोग परेशान

07:28 AM Jun 06, 2025 IST

हिसार, 5 जून (हप्र)
जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनी गईं और मौके पर ही त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाए गए। इस शिविर के दौरान रामपुरा मौहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान आशीष गोदारा (कुकी) ने मोहल्ले की एक गंभीर समस्या को प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई अवैध पीजी संचालित हो रहे हैं, जिनमें दिन-रात संदिग्ध और अनुचित गतिविधियां होती हैं। इससे स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है और सामाजिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा है। आशीष गोदारा ने कहा कि इन अवैध पीजी में बिना किसी पंजीकरण और निगरानी के बाहरी लोगों की आवाजाही बनी रहती है, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए और अवैध पीजी पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि मोहल्ले का शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण बहाल रह सके। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामपुरा मौहल्ला में चल रहे अवैध पीजी की सूची बनाकर तत्काल जांच की जाए।

Advertisement

Advertisement