ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास अवैध पार्किंग पकड़ी
फरीदाबाद, 13 अक्तूबर (हप्र)
सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को छापा मारकर मेन मथुरा रोड से ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास अवैध पार्किंग पकड़ी और 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल की टीम के निरीक्षक जगदीश, सतबीर सिंह व महेंद्र उप निरीक्षक व ब्रजेश ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रेम प्रकाश, पुलिस के साथ मिलकर मेन मथुरा रोड से ओल्ड रेलवे स्टेशन की तरफ हूडा की खाली जमीन पर चल रही अवैध पार्किंग पकड़ी। यहां बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल, कार व ऑटो समेत कई वाहनों को पार्किंग में खड़ा किया हुआ था। इस मौके पर देवेंद्र उर्फ धारा सिंह, राहुल निवासी संतनगर ओल्ड फरीदाबाद पार्किंग के लिए पर्ची काटते हुए मिले। उनसे पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। उन्होंने कार व स्कूटर पार्किंग की पर्चियों का पेड दिखाया। उनके कब्जे से पार्किंग संचालक द्वारा काटी गई पर्चियां का पैड बरामद किया गया। आरोप है कि धारा सिंह ने हूडा की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है और अवैध पार्किंग चला रहा है। टीम ने धारा सिंह व राहुल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। हूडा के प्रेम प्रकाश की शिकायत पर सेक्टर-17 पुलिस चौकी में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नारनौल में 5 ओवरलोड ट्रक पकड़े, लगाया जुर्माना
नारनौल (हप्र) : सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को निजामपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 5 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। आरटीए की टीम ने 5 ट्रकों पर पौने 4 लाख का जुर्माना लगाया है। सीएम फ्लाइंग के साथ आरटीए विभाग की टीम भी रही। जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों व ट्रकों के चलने से कई हादसे भी हो चुके थे। सूचना पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी दिनेश यादव के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल ने आरटीए विभाग की टीम को साथ लेकर निजामपुर क्षेत्र के बखरीजा जोन में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम को सुबह 5 ओवरलोड ट्रक दिखाई दिए। इन ट्रकों को टीम ने जब चेक किया तो इनमें क्षमता से अधिक माल भरा हुआ था। इन ट्रैकों पर कार्रवाई करते हुए सभी पर जुर्माना लगाया।
डेरी से पकड़ा खराब घी, किया नष्ट
जींद (हप्र) : जींद जिले के गांव ढाढरथ में शुक्रवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग तथा सीएम फ्लाइंग की टीम ने डेरी पर छापा मारा और यहां 12 किलो देशी घी खराब हालत में मिला। जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट करवा दिया। डेरी में साफ सफाई तथा संचालन का लाइसेंस नहीं मिलने पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने संचालक को नोटिस जारी किया है। टीम ने घी तथा मावा के चार सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। शुक्रवार को गांव ढाठरथ में मारे छापे के दौरान मौके पर डेरी संचालक दिलीप मिला। टीम ने दुकान के पीछे बने गोदाम की जांच की तो वहां पर 6 ड्रमों में 500 लीटर घी तथा 110 किलो मावा मिला। 12 किलो घी खराब मिला। इस घी को टीम ने तुरंत नष्ट करवा दिया। इसके अलावा डेयरी तथा दुकान में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। टीम ने डेयरी संचालक दिलीप को इसे लेकर नोटिस थमा दिया। डेयरी से घी के दो तथा लाल और सफेद मावा के 4 सैंपल भरे।