सोनीपत में हटाए अवैध कब्जे, निवासियों में आक्रोश
सोनीपत, 6 सितंबर (निस)
सेक्टर-23 स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अवैध निर्माण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोमवार को दर्जनभर से अधिक घरों के सामने अवैध रूप से बनाए गए गेट, रैंप व कब्जों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया मगर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण उनकी एक न चली। दरअसल, कष्ट निवारण समिति की बैठक में अवैध कब्जों की शिकायत आई थी। इस संबंध में संज्ञान लेते हुए सोमवार को एचएसवीपी की टीम ने सेक्टर-23 में पहुंचकर अवैध कब्जे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भी मदद ली गई। कई घंटों तक चली इस कार्रवाई के दौरान दर्जन भर घरों के बाहर हुए कब्जों को ध्वस्त किया गया।
कार्रवाई के खिलाफ न्यू हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी वासियों ने जबरदस्त विरोध जताया। इस दौरान भाजपा नेता राजीव जैन ने मौके पर आकर लोगों से बात की। कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया। यही नहीं कार्रवाई करने के लिए आए अधिकारियों से बार-बार नोटिस मांगा गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। उनका आरोप था कि कई घरों में छोटे बच्चे और बुजुर्ग ही थे।
यही नहीं कई लोग तो अपने घरों में मौजूद ही नहीं थे, ऐसे में उन्हें अपना सामान हटाने का भी मौका नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ मध्यम वर्गीय लोगों के घरों के बाहर कार्रवाई की गई है, जबकि अमीर लोगों के घरों के बाहर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायत आई थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को सेक्टर-23 स्थित न्यू हाउसिंग काॅलोनी में घरों के बाहर किए गए कब्जों को हटवाया गया है। विभाग अवैध कब्जों को हटाने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। लोगों का आह्वान किया गया है कि वे अवैध कब्जे न करें।
-दीपक, एचएसवीपी, प्रशासक, सोनीपत