पालिका बाजार में नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा
जींद, 14 नवंबर (हप्र)
शहर के पालिका बाजार में नगर परिषद की कई वर्षों से खाली करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर कुछ दुकानदारों ने ग्रिल लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। अब नगर परिषद प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई शुरू की है। पालिका बाजार शहर के सबसे महंगे बाजारों में शुमार है। यहां जमीन के रेट एक लाख रुपए प्रति वर्ग गज से भी ज्यादा हैं। नगर परिषद द्वारा विकसित किए गए पालिका बाजार में लगभग 35 वर्ग गज जमीन खाली छोड़ी हुई है। यह जमीन खाली इसलिए छोड़ी गई थी, क्योंकि इस पर किसी भी साइज की दुकान नहीं बन पा रही थी। इसमें बहुत पहले एक टॉयलेट बनाया हुआ था। अब करोड़ों रुपए कीमत की इस 35 वर्ग गज सरकारी जमीन पर कब्जा होने लगा है।
पालिका बाजार में नगर परिषद की जमीन पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे और अतिक्रमण किए जाने के मामले में नगर परिषद के एलएओ सचिन गोयल ने कहा कि इस अवैध कब्जे और अतिक्रमण को नगर परिषद प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और पुलिस की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। जल्द नगर परिषद की इस जमीन से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।