मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पलवल में स्कूल के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा: करण दलाल

07:52 AM Dec 10, 2024 IST
पलवल में सोमवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व कैबिनेट मंत्री करण दलाल। -हप्र

पलवल,9 दिसंबर (हप्र)
पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल में सोहना रोड पर लड़कियों के लिए प्रस्तावित सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि यह जमीन नगर परिषद की है और कांग्रेस राज में इस जमीन को लड़कियों के लिए सरकारी स्कूल बनाए जाने के लिए चिन्हित किया था, लेकिन भाजपा की सरकार ने पिछले 10 साल में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और उल्टे अब इसी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा नेताओं की संलिप्तता का खुला आरोप लगाते हुए जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर सीएम विंडो व जिला ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उक्त मामला लगाने की अपील की है। उन्होंने खुलकर कहा कि अगर इस मामले में स्थानीय मंत्री की संलिप्तता नहीं है तो वह तुरंत इसपर संज्ञान लेकर उक्त अवैध कब्जे को मुक्त कराकर यहां सरकारी स्कूल का निर्माण कराएं जिससे के लड़कियों की शिक्षा को बल मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने इसपर कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
पूर्व मंत्री दलाल सोमवार को पलवल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ देवीचरण मंगला, महावीर तंवर व अन्य भी मुख्यरूप से मौजूद थे। पूर्व मंत्री करण दलाल ने पत्रकारों के समक्ष नेशनल हाईवे पर केजीपी-केएमपी चौक के निकट व जिला सचिवालय के साथ सटी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नई सरकार भूमाफियों की सरकार बनकर रह गई है।

Advertisement

Advertisement