बादशाहपुर में अवैध बहुमंजिला भवन सील
गुरुग्राम, 27 अगस्त (हप्र)
नगर निगम जोन 4 स्थित बादशाहपुर मुख्य मार्ग पर एक बहुमंजिला भवन को इंफोर्समेंट विंग की टीम ने सील कर दिया। सीलिंग नोटिस व चेतावनी के बावजूद अवैध निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर की गई है। यह निर्माण कोरोना काल में लाॅकडाउन का लाभ उठाकर गुपचुप तरीके से किया गया।
शुक्रवार को जोन चार की इंफोर्समेंट विंग के प्रभारी एसडीओ नईम हुसैन के नेतृत्व में टीम यूवी आर्केड पहुंची और इस भवन की तीसरी मंजिल पर हुए निर्माण को सील कर दिया। एसडीओ के अनुसार भवन मालिक ने नियमों को ताक पर रखकर बिना अनुमति के तीसरी मंजिल का निर्माण कर लिया। निर्माण से पहले न नक्शा पास कराया और न ही मानकों की पालना की गई। इस दौरान निगम की जानकारी में अवैध निर्माण की बात आई तो इंफोर्समेंट विंग ने निर्माण कार्य बंद करवा नोटिस जारी कर दिया। लेकिन भवन मालिक ने निर्माण कार्य जारी रखा और गुपचुप तरीके से पूरा निर्माण कर लिया। एसडीओ नईम हुसैन ने कहा कि नियमानुसार अवैध निर्माण को गिराया जाएगा तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उनके अनुसार आरोपी ने चेतावनी के बावजूद गुपचुप तरीके से 10 से ज्यादा दुकानें बना ली।