मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन बर्दाश्त नहीं : हरदीप सिंह बाबा

07:23 AM Sep 02, 2024 IST
नालागढ़ के अस्पताल में घायलों से मुलाकात करते विधायक हरदीप सिंह। -निस

बीबीएन (निस) : विधायक हरदीप सिंह बाबा ने नालागढ़ अस्पताल में घायल देवेंद्र व संजीव से मिले। यह दोनों युवक जगातखाना में कुछ अन्य लोगों के साथ सरसा खड्‌ड में अवैध खनन को रोकने गए । खनन माफिया ने ग्रामीणों पर हमला किया जिसमें यह दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को नालागढ़ अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हरदीप बाबा ने दोनों घायलों को भरोसा दिलाया कि नालागढ़ विस क्षेत्र में वह नशा व अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने जब विधान सभा सत्र के दौरान में नालागढ़ में यह सूचना मिली तो वह स्वयं को रोक नहीं पाए और समय निकाल कर दोनों युवाओं से मिलने आए। उन्होंने इस बारे में एसपी इल्मा अफरोज, डीएसपी व थाना प्रभारी से बातचीत की है और कहा कि हमला करने वाले लोग किसी भी कीमत में बचने नहीं चाहिए। जिस तरह से इन लोगों ने युवाओं पर हमला किया है उससे इनकी जान भी जा सकती थी।

Advertisement

Advertisement